दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए उपयोग में की जाने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का द्धितीय रेण्ड़माईजेशन बुधवार ई-दक्ष न्यू कलेक्ट्रेट में सामान्य प्रेक्षक श्री उदयन मिश्रा एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
द्धितीय चरण के रेण्ड़माईजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, रिटर्निग ऑफीसर विधानसभा क्षेत्र भाण्ड़ेर श्री अरविन्द माहौर, एनआईसी की सूचना अधिकारी श्रीमती पूनम मांडरे सहित अशोक पवार/राजेश कुमार जौहरी समता समाधान पार्टी से, रघुवीर रवि वंशकार निर्दलीय, रोहित श्रीवास्तव भाजपा से, चन्द्रशेखर निर्दलीय, जितेन्द्र सिंह बुन्देला आईएनसी से, रामदयाल प्रभाकर/अवधेश प्रभाकर वंचित बहुजन अगाड़ी दल से उपस्थित रहे। रेण्ड़माईजेशन उपरांत आंवटित मशीनों की सीट उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को प्रदाय की गई।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
2 वर्ष पहले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें