सोमवार, 26 अक्टूबर 2020

वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाता 26 एवं 27 अक्टूबर डाक मतपत्र से अपना वोट डाल सकेंगे

 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत् कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए भाण्डेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 595 ऐसे मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष या इससे अधिक है और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज घर से ही उप चुनाव हेतु वोट डालने की सुविधा प्रदाय की गई है। यह सुविधा 26 एवं 27 अक्टूबर को भी रहेगी। इसके लिए मतदान दल वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचेगे।

कोई टिप्पणी नहीं: