शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

दतिया - दीपावली पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय हेतु अस्थाई लायसेंस आवेदन 2 नवम्बर तक

 दीपावली त्यौहार पर फुटकर आतिशबाजी विक्रय हेतु अस्थायी लायसेंस जारी किए जाने है। इस हेतु इच्छुक दुकानदार अस्थायी आतिशबाजी लायसेंस एवं विक्रय हेतु भूमि के संबंध में पृथक-पृथक आवेदन निर्धारित शुल्क का चालान एवं दो ए-4 साईज की फोटो के साथ  2 नवम्बर 2020 तक अनुविभागीय अधिकारी दतिया के कक्ष क्रमांक 21 में जमा कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: