विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की प्रक्रिया पर निगरानी के लिये भारत निर्वाचन
आयोग द्वारा प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिले के विधानसभा निर्वाचन
क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के उप चुनाव पर निगरानी के लिये भारतीय प्रशासनिक
सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजयनाथ झा को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया
गया है। श्री झा ग्वालियर आ चुके हैं। उनका स्थानीय मोबा. फोन नं.
6261478960 है।
प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा यहाँ रेसकोर्स रोड़ स्थित
एलएनआईपीई के गेस्ट हाउस में ठहरे हैं। विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा के उप
निर्वाचन से संबंधित मसले पर उनसे एलएनआईपीई के गेस्ट हाउस में प्रतिदिन
अपरान्ह 3.30 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक भेंट की जा सकती है।
न्याय बंधु के लीगल एड क्लिनिक का प्रभारी आशीष मित्तल को नियुक्त किया गया
-
मुरैना 22 अक्टूबर 2022 । न्याय विभाग भारत सरकार के लिये अधिकृत व कार्यरत
न्याय बंधु एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपना लीगल एड क्लिनिक , स्थानीय
गोपीनाथ की...
3 वर्ष पहले






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें