ग्वालियर | 15-अक्तूबर-2020
ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गुरूवार को 23 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी के पर्चे दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से 3 उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व से 2 एवं 19-डबरा (अजा.) से 3 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। अभी तक जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 23 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत अब नामजदगी के लिये 16 अक्टूबर आखिरी दिन है।चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार अब 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
गुरूवार को इन्होने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – श्री रोशन बेग समाजवादी पार्टी, श्री चीना पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) एवं श्री जितेन्द्र त्रिपाठी निर्दलीय।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – श्री सुनील कुमार शर्मा सपाक्स पार्टी व श्री नरेश चन्द्र शर्मा निर्दलीय।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – श्रीमती इमरती देवी भारतीय जनता पार्टी, सुश्री प्रभा गाँधी इंडियन नेशनल कांग्रेस व श्री रणवीर सिंह परिहार इंडियन नेशनल कांग्रेस।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें