रविवार, 18 अक्टूबर 2020

भांडेर विधानसभा समीक्षा के दौरान तीन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त

 दतिया | 18-अक्तूबर-2020

    भाण्डेर विधानसभा (अजा) उपनिर्वाचन हेतु प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की शनिवार को समीक्षा(जांच) की गई। जांच के दौरान तीन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों में कमी पाई जाने के कारण निरस्त हेा गए।
      भाण्डेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु 17 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे। विधानसभा निर्वाचन भाण्डेर के रिर्टनिंग आफीसर श्री अरविंद माहौर के समक्ष उम्मीदवारों की उपस्थिति में शनिवार को न्यू कलेक्ट्रेट दतिया अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी न्यायालय के कक्ष में नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान तीन उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्रों में कमियां पाए जाने के कारण निरस्त हुए, जिसमें श्रीमती मीरा, श्री रविन्द्र और श्री नारायण सिंह शामिल हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत्  नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और 10 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: