बुधवार, 21 अक्टूबर 2020

दतिया - ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट का सेकेण्ड रेण्ड़माईजेशन आज

जिले की भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन (अ.जा.) में उपनिर्वाचन हेतु 3 नवम्बर को मतदान के लिए उपयोग में होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों का द्धितीय चरण का रेण्ड़माईजेशन 21 अक्टूबर को अपरान्ह 3.30 बजे उम्मीदवारों की उपस्थिति में ई-दक्ष केन्द्र न्यू कलेक्ट्रेट दतिया में सम्पन्न होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: