गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020

लालच में अंधे होकर जनमत और जनता के विश्वास के हत्यारे बन गये बिकाऊलालःडाॅ. सतीश सिकरवार

 


ग्वालियर। सर्वहारा वर्ग के उत्थान एवं विकास को गति देने में हम कोई कसर नही छोडेंगे। क्षेत्र का विकास व प्रगति ही राजनीति में मेरा प्रथम लक्ष्य है, मगर कुछ लोग झूठ-फरेब का सहारा लेकर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। लालच में अंधे होकर जनमत और जनता के विष्वास के हत्यारे बन गये बिकाऊलाल को जनता 3 नबम्बर को होने वाले मतदान में जबाब देगी। डाॅ. सिकरवार ने कहा कि काॅग्रेस गरीबो की भलाई के लिए काम करती है और युवाओं को रोजगार देने का काम किया। काॅग्रेस जो कहती है कर के दिखाती है। यह बात ग्वालियर पूर्व से काॅग्रेस प्रत्याषी डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार ने विभिन्न स्थानों पर हुई बैठकों को संबोधित करते हुए कही। बैठकों में महिलाओं ने डाॅ.सिकरवार को तिलक कर आर्षीवाद दिया।








वार्ड-27 में हुआ सघन् जनसम्पर्कः- आज सुबह करीब 8 बजे कार्यकर्ता डाॅ. सतीष सिंह सिकरवार के नेतृत्व में किचलू का बाडा मुरार पर एकत्रित हुये और वहां से गेरूवाला बंगला, आर्यनगर गली नं.3, आर्यनगर गली नं.2, सम्भाजी काॅलोनी, नर्मदा काॅलोनी, ईदगाह काॅलोनी, रामनगर, काली माई संतर, नदी संतर, बहरा पंण्डित संतर, सौदागर संतर, कोतवाली संतर, जैन मंदिर संतर, काली माई संतर, गंगा माई संतर, मुखर्जी नगर, चिक संतर, षम्भूमल की बगीची, ब्लाॅक कार्यालय पर जनसम्पर्क का समापन किया। जनसम्पर्क के दौरान जगह-जगह डाॅ.सिकरवार का पुश्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।

कल दिनांक 22 अक्टूबर कार्यक्रमः- प्रातः 8 बजे हुरावली तिराहा से वार्ड क्रमांक 60 में जनसम्पर्क षुरू होगा।



कोई टिप्पणी नहीं: