सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

ग्वालियर | 11-अक्तूबर-2020 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए नामांकन में ऑनलाइन के लिए अतिरिक्‍त विकल्‍प प्रदान किए गए है। सीईओ एवं डीईओ की बेवसाईट पर नामांकन फार्म भी ऑनलाईन उपलब्‍ध होगा। कोई भी इच्‍छुक उम्‍मीदवार ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं तथा इसको प्रिंट कर नोटरीकरण के बाद रिटर्निंग आफीसर के समक्ष जमा कर सकते है। उम्मीदवार के पास ट्रेजरी में भी सिक्‍यूरिटी राशि जमा करने का विकल्‍प रहेगा। इसके अतिरिक्‍त पूर्व की प्रक्रिया अनुसार उम्‍मीदवार ऑफलाइन फार्म प्राप्‍त कर रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय के पूर्व प्रस्‍तुत कर सकते है। नामांकन जमा करने के लिए दो व्‍यक्ति जाने की अनुमति होगीं। नामांकन के प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्‍या 2 तक सीमित रहेगी।

 दतिया | 11-अक्तूबर-2020

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि विधानसभा उपनिर्वाचन के नामांकन के लिए जाते समय रिटर्निग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा दो व्यक्ति ही जा सकेंगे। इसी तरह नामांकन के लिए जाने वाले वाहनों की संख्या अधिकतम 2 तक सीमित की गई है।
    कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 12 अक्टूबर 2020 से 16 अक्टूबर 2020 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा (जांच) 17 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 19 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा और 10 नवम्बर को डाले गए मतों की गणना की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: