सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त सुदीप जैन आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे "विधानसभा उप निर्वाचन-2020 "

 

ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे चुनाव तैयारियों की समीक्षा
ग्वालियर | 11-अक्तूबर-2020
     भारत निर्वाचन आयोग के उप आयुक्त श्री सुदीप जैन 12 अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री जैन ग्वालियर एवं चंबल संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने भी जायेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती वीरा राणा भी मौजूद रहेंगीं।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उप चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री जैन 12 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट स्थित ईवीएम के नए वेयर हाउस का निरीक्षण करने जायेंगे। इसके बाद प्रात: 11 बजे मोतीमहल स्थित मानसभागार में चुनाव कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे। इस बैठक में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक सहित दोनों संभागों के सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे। श्री जैन दोपहर 2.15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर से राजगढ़ के लिये प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: