शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

ग्वालियर जिले में शुक्रवार को 28 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) कुल 51 उम्मीदवारों ने नामजदगी दर्ज कराई

 ग्वालियर | 17-अक्तूबर-2020

      ग्वालियर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामजदगी के आखिरी दिन यानि शुक्रवार को 28 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर से 6 उम्मीदवार, 16-ग्वालियर पूर्व से 12 एवं 19-डबरा (अजा.) से 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने पर्चे दाखिल किए। जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 51 उम्मीदवारों द्वारा नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। जिनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर के 12, ग्वालियर पूर्व के 21 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा.) के 18 उम्मीदवार शामिल हैं।
   भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 17 अक्टूबर को होगी और 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 3 नवम्बर को एवं मतगणना 10 नवम्बर को होगी।
शुक्रवार को इन्होंने दाखिल किए नाम-निर्देशन पत्र
   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर –  श्री शक्तिराज शर्मा इंडियन नेशनल कांग्रेस, श्री धीरज समाजवादी पार्टी, श्री अनिल कुमार परिवर्तन समाज पार्टी तथा सर्वश्री देवेन्द्र सिंह, सुनील शर्मा व राज डण्डौतिया निर्दलीय।
   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – श्री बालमुकुन्द नामदेव निर्दलीय, श्री विनोद कदम निर्दलीय, श्रीमती केशकली जाटव निर्दलीय, श्रीमती मीनाक्षी जैन निर्दलीय, श्री निरोत्तम आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री जावेद खान निर्दलीय, श्री राजेश समाजवादी पार्टी, श्री नरेश कुमार सिंह निर्दलीय, डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान निर्दलीय, श्री भुवनेश सिंह तोमर (लवली) निर्दलीय, श्री महेन्द्र कुमार बघेल निर्दलीय व श्री मुकेश निर्दलीय।
   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – सुश्री प्रीति जाटव निर्दलीय, श्री जसवंत सिंह पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), श्री मिथुन कोरी जिंदाबाद क्रांति पार्टी, श्री राजेन्द्र सिंह निर्दलीय, श्री राकेश सिंह परिहार समाजवादी पार्टी, श्री अनिल अगरैया निर्दलीय, श्री लाल कृष्ण इंजीनियर निर्दलीय, श्री धमेन्द्र चौधरी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्री हरचरनलाल राजौरिया निर्दलीय व    श्री आर डी मण्डेलिया बंचित बहुजन आघाडी।

कोई टिप्पणी नहीं: