शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

बंदी कामता उर्फ कमल की मृत्यु की न्यायिक जाँच के सिलसिले में 2 नवम्बर तक साक्ष्य माँगे

 ग्वालियर | 17-अक्तूबर-2020

     केन्द्रीय जेल ग्वालियर में निरूद्ध रहे बंदी कामता उर्फ कमलकांत की मत्यु के कारणों की न्यायिक जाँच की जा रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री सचिन जैन के न्यायालय द्वारा यह जाँच की जा रही है। इस संबंध में 2 नवम्बर 2020 तक साक्ष्य माँगे गए हैं।
    बंदी कामता उर्फ कमलकांत पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी गाजीगढ़ जिला शिवपुरी की गत 12 अक्टूबर 2020 को प्रात: लगभग 6.45 बजे मृत्यु हो गई थी। कामता की मृत्यु के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह 2 नवम्बर 2020 तक जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर में प्रस्तुत कर सकता है। साक्ष्य प्रस्तुत करने की अवधि के बाद कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: