ग्वालियर | 17-अक्तूबर-2020
विधानसभा उप चुनाव लड़ने वाले हर उम्मीदवार द्वारा किए जा रहे खर्च पर पैनी निगाह रखी जा रही है। इसके लिये जहाँ एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी, वीवीटी एवं एमसीएमसी के तहत गठित मीडिया अनुवीक्षण कक्ष के माध्यम से राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे चुनावी खर्चे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही कलेक्ट्रेट स्थित कक्ष क्र.-3 में व्यय लेखा कार्यालय स्थापित किया गया है। जिसमें हर अभ्यर्थी को निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करना होगा। हर प्रत्याशी को चुनावी खर्चे की पाई-पाई का हिसाब देना होगा।जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी व्यय पर नजर रखने के लिये निर्वाचन व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है। संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनके अधीन तीन लेखा दल बनाए गए हैं। साथ ही एक रिजर्व दल भी गठित किया गया है। भारत निर्वाचन अयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा भी व्यय लेखा कार्यालय का निरीक्षण किया जा चुका है। चुनावी व्यय पर निगरानी रखने के लिये महालेखाकार ग्वालियर से सहायक व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा.) में उप निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिले में 3 नवम्बर को मतदान और 10 नवम्बर को मतगणना होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें