शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर ग्राम आनंदपुर दतिया में विधिक साक्षरता शिाविर का आयोजन

 

विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के सबसे निचली पंक्ति के व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा है - अपर जिला न्यायाधीश श्री दिनेश कुमार खटीक
दतिया | 17-अक्तूबर-2020
   म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के जारी कार्ययोजना वर्ष 2020 के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती सुनीता यादव के मार्गदर्शन में आज 16 अक्टूबर 2020 को ग्राम आनंदपुर पंचायत अगौरा जिला दतिया में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।  
   विधिक जागरूकता शिविर में श्री दिनेश कुमार खटीक सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश दतिया द्वारा विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर बधाई देते हुये बताया कि भोजन मूलभूत आवश्यकताओं में सर्वोपरि है । हम सभी को साथ मिलकर एक ऐसी व्यवस्था निर्मित करने का प्रयास करना है जिससे सभी को भोजन मिल सके। उन्होंने कहा अत्याधुनिक तरीके से खेती की जाये व अनाज को व्यर्थ न जाने दिया जाये।   
   इस अवसर पर पैरालीगल वालेंटियर्स के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु उपस्थित लोगों को मास्क का भी वितरण किया गया।
   इस अवसर पैरालीगल वलोंटियर श्री सतेन्द्र दिसौरिया एवं श्री रोहित अहिरवार उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं: