रविवार, 18 अक्टूबर 2020

दतिया कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

 

 
दतिया | 17-अक्तूबर-2020
    कलेक्टर श्री बी विजय दत्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह ने भाण्डेर विधानसभा उपनिर्वाचन (अजा) हेतु बनाए गए मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना केन्द्र का अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर केन्द्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में अभी से तैयारी करने के संबंधित अधिकारियेां को निर्देश दिए।
    कलेक्टर श्री दत्ता ने शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना केन्द्र का निरीक्षण करते समय दो कक्षों में होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं को जायजा लिया। इस दौरान उन्हेंने मतगणना कार्य में लगे मतगणना कर्मियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होेने मतगणना स्थल पर बनाए गए स्टॅाग रूम में जमा होने वाली कंट्रोल यूनिट एवं व्हीव्हीपेट मतगणना टेविल पर पहुंचाने के व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर तथा मतदान हेतु मतदान सामग्री वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण कर लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री को समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीसी टीवी कक्ष, स्टॅाग रूम, कमीशनी कक्ष तथा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: