बुधवार, 16 जुलाई 2008

मृतका के परिजनों को 1 लाख रूपये की सहायता

मृतका के परिजनों को 1 लाख रूपये की सहायता

ग्वालियर 14 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत डबरा तहसील के ग्राम समूदन निवासी श्री रामसिंह की पत्नि की दीवार गिर जाने से मृत्यु होने पर मृतका के परिजनों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । डबरा तहसील के ग्राम समूदन में 4 जून को आये आंधी -तूफान से पूरन सिंह पुत्र हरचरण के दो मंजिला मकान की दीवार गिरजाने से बगल के मकान में निवास करने वाली श्री रामसिंह पुत्र किशन की पत्नि घायल हो गई थी जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: