आगंतुकों को मिलेगा अब शीतल जल
ग्वालियर 14 जुलाई 08 । मोतीमहल स्थिति माफी औकाफ कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को अब मिलेगा ठंडा जल । इस कार्यालय में भारतीय स्टेट बैंक की मोतीमहल शाखा द्वारा सामुदायिक सेवा बैकिंग योजना से वाटर कूलर लगाया गया है । वाटर कूलर का शुभारंभ ग्वालियर संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने आज फीता काटकर किया । इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर विकास श्री अरूण श्रीवास्तव, स्टेंट बैंक आफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक श्री विक्रम भटनागर,मुख्य प्रबंधक श्री के एस भार्गव, मोतीमहल शाखा प्रबंधक श्री आर वी शर्मा,माफी आफीसर श्रीमती पुष्पा पूसाम, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें