मंगलवार, 8 जुलाई 2008

वर्ष के अंत तक 12 विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन

वर्ष के अंत तक 12 विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन

ग्वालियर 7 जुलाई 08 । जनमानस को कानूनी जानकारी देने के उद्देश्य से इसवर्ष के अंत तक 12 विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जायेगा । सभी शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री एच एल थधानी के मार्गदर्शन में आयोजित होंगें ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार चालू माह में 10 जुलाई को सिरसौद में, 29 जुलाई को कुलैथ में साक्षरता शिविर आयोजित होंगें । इसी श्रृंखला में 12 अगस्त को बरेठा में, 26 अगस्त को बरूआ में , 10 सितम्बर को रनगंवा में , 25 सितम्बर को सिमरिया टांका में , 7 अक्टूबर को धुआं में , 22 अक्टूबर को रोरा में, 5 नवम्बर को बडोरी में, 26 नवम्बर को दौरार में, 11 दिसम्बर को टिहोली में और 30 दिसम्बर को रायपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन होगा । सभी शिविर अपरान्ह 3 बजे से आयोजित होंगें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: