मंगलवार, 8 जुलाई 2008

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा समीक्षा बैठक ली गई

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग द्वारा समीक्षा बैठक ली गई

ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2008-  राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मांगीलाल आर्य एवं राधेश्याम चौहान आज प्रात: सफाई कर्मचारियों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा हेतु ग्वालियर आये। विमानतल पर उनका स्वागत नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त श्याम कुमार खरे, क्षेत्राधिकारी अशोक मोरे ने किया।

       बाद दोपहर राष्ट्रीय सफाई आयोग के सदस्यों द्वारा म0प्र0 अनुसूचित कर्मचारी आयोग की सुश्री सत्या बहन के साथ ग्वालियर शहर में सफाई कर्मचारियों की पुनर्वास तथा समस्याओं के विषय में विभिन्न अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल्मीकि समाज के कल्याण के लिये शासन द्वारा प्रांरभ की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ बाल्मीकि समाज को मिले इसके लिये प्रशासन को आयोग द्वारा बनाई गई मॉनिटरिंग समिति की बैठकें आयोजित किया जाना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा कि बाल्मीकि समाज द्वारा संचालित उद्योगों तथा समितियों से सामग्री क्रय करने में राज्य शासन तथा केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के अनुसार निर्धारित प्रतिशत तक सामग्री क्रय करना अनिवार्य किया जाये। विशेष कर नगर निगमों में सफाई कार्य से संबंधित सामग्री झाडू, डलिया, फिनायल इत्यादि बाल्मीकि समाज की समितियों से ही क्रय की जाये।

       बैठक में अपर कलेक्टर आर.के. जैन, अपर आयुक्त नगर निगम सुरेश शर्मा, कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी सुभाष गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहा. आयुक्त गुलाबराव काले, श्याम कुमार खरे, जयकिशन गौड़, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री खान, परियोजना अधिकारी पी.एच.ई. श्री भदौरिया के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: