डकैत रामदीन की गिरफ्तारी के लिये 15 हजार रूपये का इनाम घोषित
ग्वालियर 8 जुलाई 08 । मोरौली थाना कातवाली जिला धौलपुर निवासी डकैत रामदीन पुत्र गनपत गुर्जर की गिरफ्तारी के लिये चम्बल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार ने 15 हजार रूपये का इनाम घोषत किया है ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविंद कुमार ने जारी आदेश में बताया है कि जो भी व्यक्ति इस अपराधी को बंदी बनाने या बंदी बनाने का विरोध किये जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग कर अपराधी को बंदी बनायेगा या बंदी बनवाने के लिये सही सूचना देगा उस व्यक्ति को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा ।
पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन का निर्णय अंतिम होगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि डकैत रामदीन के खिलाफ थाना सुमावली, थाना सिविल लाइन मुरैना, थान बागचीनी थाना कोतवाली मुरैना में विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें