मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच 19 जुलाई को
ग्वालियर 8 जुलाई 08 । जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर के टीबी वार्ड में 26 मार्च 07 को उपचार के दौरान दंडित बंदी चिरोंजी लाल पुत्र हजारी लाल उम्र 45 वर्ष की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अरविंद कुमार जैन द्वारा 19 जुलाई 08 को जिला एवं सत्र न्यायालय ग्वालियर में तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक एवं न्यायिक मजिस्ट्रट प्रथम श्रेणी श्री अरविंद कुमार जैन के न्यायालय कक्ष में होगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ग्वालियर के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल ग्वालियर के दंडित बंदी चिरोंजी लाल पुत्र हजारी लाल उम्र 45 वर्ष निवासी रामनगर थाना राघोगढ़ जिला गुना जो 13 मई 2000 को उपजेल गुना से शेष सजा भुगतने के लिये केन्द्रीय जेल ग्वालियर में दाखिल हुआ था ।दंडित बंदी चिरोंजी लाल का इलाज जयारोग्य अस्पताल के टीबी वार्ड में हो रहा था जहां उपचार के दौरान 26 मार्च 07को उसकी मृत्यु हो गई थी ।
जांच अधिकारी एवं तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक और न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री अरविंद कुमार जैन ने सर्व साधाराण को सूचित किया है कि मृत्यु की घटना के संबंध में किसी भी व्यक्ति या संस्था को कोई अभ्यावेदन, शपथ पत्र, अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना हो वे मेरे न्यायालय में 19 जुलाई 08 को पूर्वान्ह 11 बजे उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं । अवधि व्यतीत होने के बाद इस संबंध में की गई कोई भी आपत्ति मान्य एवं स्वीकार योग्य नहीं होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें