बुधवार, 9 जुलाई 2008

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों से संबंधित दावे आपत्तियां 15 जुलाई तक ली जायेंगी

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों से संबंधित दावे आपत्तियां 15 जुलाई तक ली जायेंगी

ग्वालियर 8 जुलाई 08 । निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत परिसीमन 2008 के अन्तर्गत जिले में प्रकाशित फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली से संबंधित दावे व आपत्तियां प्राप्त करने का काम जारी है । निर्धारित प्रपत्र में यह दावे व आपत्तियां आगामी 15 जुलाई 08 तक प्राप्त की जायेंगी । संबंधित मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची का अवलोकन किया जा सकता है ।

       ज्ञात हो जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 30 जून 08 को किया जा चुका है । परिसीमन 2008 के तहत जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व, 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार एवं 19 डबरा (अ.जा.) का गठन किया गया है ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदातागण संबंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदाता सूची का अवलोकन कर यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि मतदाता सूची में उनका नाम एवं फोटो सही रूप से अंकित है या नहीं। दावे आपत्ति के फार्म मतदान केन्द्र पर अभिहित अधिकारी के पास उपलब्ध है, जो मतदाताओं को नि:शुल्क प्रदाय किये जा रहे हैं । जिस व्यक्ति ने एक जनवरी 08 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और वह भारत का नागरिक है तो वह मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकता है । व्यक्ति का नाम अन्य विधानसभा क्षेत्र की सूची में शामिल नहीं होना चाहिये । साथ ही वह व्यक्ति विकृत चित्त न हो तथा निर्वाचन के संबंध में भ्रष्ट आचरण एवं अन्य अपराधों की वजह से किसी उपबंध के संबंध में तत्समय निरर्हित न किया गया हो ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: