रविवार, 13 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से 21 मवेशी पकड़कर खिड़क में दाखिल कराये गये - स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से 21 मवेशी पकड़कर खिड़क में दाखिल कराये गये - स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 11 जुलाई 2008-  निगमायुक्त के निर्देशन में बाड़ा, सराफा, स्टेट बैंक, राममंदिर, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, माधवगंज, नई सड़क आदि क्षेत्र से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये।

वसूली प्रभारी हरीमोहन शर्मा उपायुक्त राजस्व सुरेन्द्र सिंह भदौरिया की निशानदेही में फूलबाग, सांई बाबा मंदिर, किलागेट, हजीरा इंटल रोड, स्टेट बैंक चौराहा, लोको रोड, पड़ाव आदि क्षेत्रों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया एवं उन्हें सख्त हिदायत दी गयी कि अगर रोड़ पर खड़े पाये गये तो ठेले जप्त कर लिये जावेंगे और जुर्माना वसूल किया जावेगा।

       जनसमस्या निवारण कैम्प में क्षेत्र क्र.4 पर गैंग के रहकर शिकायतों का निराकरण किया गया। हजीरा तानसेन रोड, किलागेट रोड, लक्ष्मणपुरा, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्र से 13 आवारा मवेशी गैंग द्वारा पकड़वाकर झांसी रोड खिड़क में दाखिल करवाई गयी एवं 18 मवेशी खिड़क से लदवाकर लाल टिपारा द्वारा भेजी गयी। निम्बालकर की गोठ में डॉ. फिरदोशी के पास कवाड़ी का सामान जप्त कर लाया गया।

       मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: