गुरुवार, 10 जुलाई 2008

डकैत रामसहाय गुर्जर पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित

डकैत रामसहाय गुर्जर पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित

ग्वालियर 9 जुलाई 08 । धौलपुर जिले के मौरोली थाना निवासी अपराधी (डकैत) रामसहाय पुत्र गनपति गुर्जर को गिरफ्तार कराने के लिये पुलिस महानिदेशक श्री एस के राऊत ने 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।

       जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि अपराधी रामसहाय पुत्र गनपति गुर्जर निवासी मौरोली थाना कोतवाली धौलपुर राजस्थान को जो भी व्यक्ति बंदी बनायेगा या बंदी बनवाने के लिये सही सूचना देगा उसे पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा । अपराधी रामसहाय पुत्र गनपति गुर्जर पर मुरैना, करोली, आगरा जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: