बुधवार, 9 जुलाई 2008

जिले में अभी तक 371.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अभी तक 371.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज

पिछले वर्ष की तुलना में 257.7 मिमी औसत वर्षा अधिक

ग्वालियर 8 जुलाई 08 । जिले में एक जून 08 से अभी तक 371.2 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड  की गई है । गत वर्ष इसी अवधि में 113.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी । जो गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 257.7 मिमी औसत वर्षा अधिक है ।

       एक जून 08 से अभी तक सर्वाधिक 432 मिमी वर्षा भितरवार तहसील में दर्ज की गई है । मुरार में 391.3 , घाटीगांव में 330 और डबरा में 331.5 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है । 8 जुलाई को मुरार तहसील में 12.4 मिमी वर्षा अंकित की हुई है। घाटीगांव में 4 मिमी, डबरा में 6 मिमी और भितरवार में 5 मिमी वर्षा हुई है ।

       गत वर्ष एक जून 07 से 8 जुलाई 07 तक मुरार में 111.5 मिमी, घाटीगांव में 152 मिमी, डबरा मे 107.2 और भितरवार में 93.4 मिमी वर्षा दर्ज हुई थी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: