बुधवार, 9 जुलाई 2008

सैनिक सम्मेलन 10 जुलाई को

सैनिक सम्मेलन 10 जुलाई को

ग्वालियर 8 जुलाई 08 । ग्वालियर एवं दतिया जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लिये सैनिक सम्मेलन 10 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर में आयोजित होगा ।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल डी पी एस भदौरिया ने ग्वालियर और दतिया जिले के सभी भूतपूर्व सेनिकों, उनकी विधवाओं एवं आश्रितों से आग्रह किया है कि वे इस सम्मेलन में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण करायें । सम्मेलन के दौरान ही एक्स सर्विस मेन हैल्थ योजनाओं का लाभ लेने के लिये सेनिकों को प्रेरित किया जायेगा । इस सम्मेलन को साड़ा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह भी संबोधित करेंगें ।

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री भदौरिया ने बताया कि 20 जुलाई को वृहद पैमाने पर आयोजित होने वाले सैनिक सम्मेलन की रूपरेखा भी इस सम्मेलन में तय की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: