बुधवार, 9 जुलाई 2008

तीन दिवसीय नोडल प्रेरकों का प्रशिक्षण शुरू

तीन दिवसीय नोडल प्रेरकों का प्रशिक्षण शुरू

ग्वालियर 8 जुलाई 08  राज्य संसाधन केन्द्र प्रौढ़ शिक्षा के तत्वावधान में आज से तीन दिवसीय आवासीय नोडल प्रेरक प्रशिक्षण शुरू हुआ । प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाइट) की प्रचार्य श्रीमती निशा डे ने किया ।

       श्रीमती डे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ अवसर पर कहा कि नोडल प्रेरक क्षेत्र में रहकर प्रेरकों का मार्गदर्शन करें और ग्रामीण पुस्तकालयों एवं संस्कृति केन्द्रों के माध्यम से संचालित निरक्षरों की साक्षरता कक्षाओं का सफल संचालन करें ताकि अधिक से अधिक निरक्षर साक्षर होकर शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़ सकें ।

       इन्दौर से पधारे प्रशिक्षण डा सेमसन आईजिक ने सतत शिक्षा कार्यक्रम के सुचारू क्रियान्वयन में प्रेरकों एवं नोडल प्रेरकों की भूमिका के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला । जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं जिला साक्षरता समिति के सचिव श्री चौहान ने कहा कि समिति द्वारा संचालित सतत शिखा कार्यकम के अन्तर्गत जिले में संचालित ग्रामीण पुस्तकालयों एवं संस्कृति केन्द्रों के माध्यम से नव साक्षरों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 10 जुलाई तक चलेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: