शासकीय उचित मूल्य की 5 दुकानें बंद मिलने पर कार्यवाही
ग्वालियर 10 जुलाई 08 । जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जिला आपूर्ति नियंत्रक एवं विभाग के अधिकारियों को दुकानों की आकस्मिक जांच के निर्देश दिये हैं । निर्देशों के परिपालन में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों श्री आर एल धाकरे एवं श्री पी के मिश्रा द्वारा 15 दुकानों की जांच की गई । जिन्हें 9 जुलाई को उपभोक्ताओं को वितरण हेतु केरोसिन प्रदाय किया गया था ।
जांच के दौरान 15 दुकानों मं से 5 दुकानें निर्धारित समय प्रात: 8 बजे से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 3 से 7 बजे तक खुली नहीं पाये जाने पर उक्त पांच दुकानों के विरूध्द प्ररकण पंजीबध्द कर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जा रही है । जांच के दौरन बंद पाई गई दुकानों में सहकारी बाजार उचित मूल्य दुकान क्रमांक 117, बजरंग प्राथमिक उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 96, कैलादेवी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 124, सरदार भगत सिंह उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 11 एवं बाबा अम्बेडकर उपभोक्ता भंडार दुकान क्रमांक 38 बंद पाई गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें