स्कूलों पर छापा: माध्यमिक विद्यालय नयागांव का जनशिक्षक निलंबित, प्रधानाध्यापक सहित समस्त स्टॉफ की दो-दो वेतनवृध्दि रोकीं
आकस्मिक निरीक्षण में जिला कलेक्टर को बंद मिला स्कूल
ग्वालियर 10 जुलाई 08 । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयागांव के जनशिक्षक को निलंबित करने एवं यहां के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों की दो-दो वेतनवृध्दि रोकने के निर्देश दिये हैं । साथ ही जनपद पंचायत घाटीगांव के विकासखंड शिक्षा अधिकारी व खंड स्त्रोत समन्वयक की भी दो-दो वेतन वृध्दि रोकने के उन्होंने निर्देश दिये हैं। आज दोपहर ग्राम नौगांव में हरियाली महोत्सव के तहत आयोजित हुये पौध रोपण कार्यकम में शामिल होने के पश्चात जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी अचानक लगभग पौने चार बने नयागांव स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के लिये पहुंच गये । निरीक्षण के समय उन्हें यह विद्यालय बंद मिला । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा भी उनके साथ थे ।
विद्यालयीन समय से पहले नयागांव का स्कूल बंद मिलने पर कलेक्टर ने गांववासियों व स्कूली बच्चों से चर्चा कर वस्तुस्थिति का पता लगाया । ग्रामीणों ने बताया कि आज यह स्कूल दोपहर दो बजे से बंद है । इस पर उन्होंने खासी नाराजगी व्यक्त की और दोषियों के विरूध्द कड़ी कार्रवाई करने के लिये निर्देश दिये । श्री त्रिपाठी ने विद्यालय का ठीक से पर्यवेक्षण न करने के लिये यहां के जनशिक्षक श्री आत्माराम गौतम को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं । साथ ही इस विद्यालय की प्रधानाध्यापक जागृति बरोदिया, शिक्षक आर डी धनोरिया, सहायक शिक्षक रामबाबू कुबेर, आशा सक्सेना व शिक्षा कर्मी वर्ग 3 अजीता बरोदिया की दो-दो वेतन वृध्दि रोकने के निर्देश दिये ।विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही बरतने के लिये खंड शिक्षा अधिकारी श्री एम एल कुवार व खंडस्त्रोत समन्वयक श्री नागेन्द्र पाल की भी दो-दो वेतनवृध्दि रोकने के उन्होंने निर्देश दिये हैं ।
जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्रामों में अचानक पहुंचे जिला कलेक्टर के सामने सुखद पहलू भी आये । मसलन ग्राम मऊछ की शासकीय माध्यमिक व प्राथमिक शालायें खुली मिली और वहां स्टॉफ भी मौजूद था। इस विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक ज्ञान का भी जायजा लिया । श्री त्रिपाठी ने श्यामपट पर अपने हाथ से एक गुण का सवाल लिखकर बच्चों से हल करने को कहा जिसे कक्षा के 6 के एक बच्चे बलबीर ने झट से हल कर दिया । इस दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन, गणवेश व पाठय पुस्तक वितरण की भी जानकारी प्राप्त की । बच्चों व ग्रामीणों ने बताया कि यहां के स्कूलों में एक महिला स्वसहायता समूह द्वारा बेहतर ढंग से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । मध्यान्ह भोजन का मीनू प्रदर्शित कराने के निर्देश कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को दिये है ।
निर्वाचक नामावलियों के काम भी लिया जायजा
ग्राम मऊछ के भ्रमण के दौरान जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के संबंध में प्राप्त किये जा रहे दवे/ आपत्तियों के कार्य का भी जायजा लिया । यहां के विद्यालय में बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी उक्त कार्य को करते मिले । उन्होंने निर्देश दिये कि आगामी 12 जुलाई को आयोजित होने जा रही ग्राम सभा में मतदाता सूची के प्रारूप को पढ़कर अवश्य सुनायें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें