//हरियाली महोत्सव //नौगांव की सुरम्य पहाड़ी पर जिला कलेक्टर के साथ, जनप्रतिनिधियों व गांववासियों ने पौधे रौपे
ग्वालियर 10 जुलाई 08 । रिमझिम रिमझिम बारिश के बीच आज जनपद पंचायत घाटीगांव के ग्राम नौगांव की सुरम्य पहाड़ियों पर जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गांववासियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे । हरियाली महोत्सव के तहत आयोजित इस वृहद पौधरोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर व ग्राम पंचायत के सरपंच श्री रामलखन गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने आज तकरीबन एक हजार पौधे रोपे । उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की पहल पर आयोजित किये जा रहे हरियाली महोत्सव के तहत इस वर्ष जिले में 14 लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है ।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा पौधरोपण से अधिक लगाये गये पौधों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है । अत: पौधों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायें । उन्होंने ग्रामीणों से कहा पौधों की सुरक्षा केवल शासकीय प्रयासों से संभव नहीं है इसमें ग्रामीणों की सहभागिता आवश्यक है । इसलिये ग्रामीणजन पौधों की उचित देखभाल करें जिससे लगाये गये पौधे पेड़ बन सकें । जिला कलेक्टर ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी हिदायत दी कि यहां की पहाड़ी के नीचे पशुअवरोधक खंती का निर्माण जल्द पूर्ण करायें । उन्होंने राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत उक्त कार्य सहित पौधों की सुरक्षा के लिये अन्य इंतजाम करने के निर्देश भी दिये ।
जनपद पंचायत घाटीगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव शुक्ला ने बताया कि नौंगाव की पहाड़ियों पर हरियाली महोत्सव के तहत तकरीबन ढाई हजार पौधे रोपे गये हैं । यहां की पहाड़ी पर जल संरक्षण व संवर्धन के लिये कण्टूर ट्रेंच भी बनाई गई है, जिससे पौधों को भी पर्याप्त नमी मिल सकेगी ।
रैली भी निकाली
नौगांव ग्राम पंचायत में हरियाली महोत्सव के प्रति सकारात्मक वातावरण के निर्माण के उद्देश्य से आज एक रैली भी निकाली गई । जिसमें गांव की महिलाओं व बच्चों सहित पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें