दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत संभाग में 3 लाख 4 हजार उपचार कार्ड बने
साढ़े आठ हजार हितग्राही लाभान्वित
ग्वालियर 10 जुलाई 08 । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 3 लाख 3 हजार 993 उपचार कार्ड बनाये गये हैं । जबकि इस योजना के तहत जून 2008 तक 8 हजार 449 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ।
संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के तहत संभाग के ग्वालियर जिले में 49 हजार कार्ड बनाये जाकर जून माह तक 937 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया । शिवपुरी में 7 हजार 293 कार्ड बनाये जाकर 3 हजार 32 तिग्राहियों को,गुना जिले में 89 हजार कार्ड तैयार कर 2 हजार 213 हितग्राहियों को , दतिया जिले में 22 हजार 115 कार्ड तैयार कर 418 हितग्राहियों को और अशोकनगर जिले में 36 हजार 585 उपचार कार्ड तैयार कर 1 हजार 849 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें