शुक्रवार, 11 जुलाई 2008

किसान भाई उद्यान विकास की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले अनुदान का लाभ लें

किसान भाई उद्यान विकास की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले अनुदान का लाभ लें

ग्वालियर 10 जुलाई 08 । जिले में उद्यानिकी एवं फलोद्यान की गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत कृषकों को अनुदान की सहायता प्रदाय की जा रही है ।

       उद्यान विभाग के उप संचालक श्री एम एस तोमर ने बताया कि जिले में उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं में कृषक अनुदान की सहायता प्राप्त करने के लिये जिले के उद्यान विभाग के उप संचालक, उद्यान अधीक्षक एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी से सम्पर्क कर लाभ ले सकते हैं । उन्होंने बताया कि जिले में मिर्ची क्षेत्र विस्तार योजना और लूज फ्लावर (शंकर गैंदा) के बीजों के पैकेट विकासखंड मुख्यालय तक भेजे जाकर वितरण की कार्य भी शुरू कर दी गई है ।

       उप संचालक ने बताया कि मिर्ची क्षेत्र विस्तार योजना में किसानों को 11 हजार 250 रूपये प्रति हेक्टर के मान से जैविक खेती, बेजीटेबिल योजना के तहत प्रति हेक्टर 10 हजार रूपये, लूज फ्लावर (शंकर गैंदा) की खेती के लिये 12 हजार रूपये प्रति हेक्टर और आंवला एवं आम पौघ रोपण हेतु किसानों को 11 हजार 250 रूपये प्रति हेक्टर के मान से बीज, खाद , दवा पौधों के लिये शासकीय अनुदान दिया जावेगा ।

       श्री तोमर ने बताया कि शासकीय क्षेत्र में प्लांटिंग मटेरियल उत्पादन हेतु 4 हेक्टर की बड़ी मॉडल नर्सरी हेतु 18 लाख रूपये एक हेक्टर की छोटी मॉडल नर्सरी हेतु 3 लाख रूपये की राशि का अनुदान प्रदाय किया जावेगा । जबकि निजी क्षेत्र में 4 हेक्टर की बड़ी मॉडल नर्सरी हेतु 9 लाख रूपये , 1 हेक्टर की छोटी मॉडल नर्सरी हेतु 1 लाख 50 हजार रूपये का अनुदान प्रदाय किया जावेगा । सब्जी बीज उत्पादन कार्यक्रम के तहत शासकीय क्षेत्र में 5 हेक्टर के लिये 50 हजार , निजी क्षेत्र में 10 हेक्टर के लिये 25 हजार रूपये की राशि अधिकतम  5 हेक्टर तक के लिये अनुदान प्रदाय किया जावेगा ।

       नया पौध रोपण कार्यक्रम के तहत आंवला एवं आम के पौध रोपण हेतु प्रथम वर्ष में 1 हजार 250 रूपये प्रति हेक्टर का अनुदान अधिकतम 4 हेक्टर तक के लिये प्रदान किया जावेगा । पुष्प उत्पादन योजना के तहत कट फ्लावर ग्लेडिल्टर रोज(गुलाब) 150 हेक्टर की खेती के लिये 35 हजार रूपये प्रति हेक्टर बल्वस फ्लावर की 100 हेक्टर  खेती के लिये 45 हजार रूपये प्रति हेक्टर और लूज फ्लावर (शंकर गैंदा) की 200 हेक्टर  क्षेत्र में खेती के लिये 12 हजार रूपये प्रति हेक्टर का अनुदान अधिकतम 2 हेक्टर तक के लिये प्रदान किया जायेगा । मसाला फसल योजना के तहत मिर्च 2 सौ हेक्टर में 11 हजार250 प्रति हेक्टर का अनुदान अधिकतम 4 हेक्टर तक के लिये प्रदाय किया जावेगा ।    पुराने बगीचों के तहत 50 हेक्टर तक आम के बगीचों के लिये 15 हजार रूपये प्रति हेक्टर और अमरूद के बगीचों के लिये 15 हजार रूपये प्रति हेक्टर अधिकतम 2 हेक्टर के लिये अनुदान दिया जावेगा ।

       जैविक खेती के तहत जैविक मिर्च का उत्पादन 100 हेक्टर क्षेत्र में अधिकतम 2 हेक्टर प्रति हितग्राही को 10 हजार रूपये , सब्जियों के उत्पादन हेतु 100 हेक्टर क्षेत्र में प्रति हितग्राही 10 हजार रूपये 2 हेक्टर के लिये जबकि वर्मी कम्पोस्ट की 20 इकाईयों के लिये प्रति इकाई 10 हजार रूपये प्रति हितग्राही     4 हेक्टर के लिये अनुदान दिया जावेगा । वाटर स्टोरेज के क्रिएशन की 10 इकाईयों के लिये सामुदायिक तालाबों के लिये 10 लाख प्रति इकाई अनुदान दिया जावेगा । 10 पैक हाउस निर्माण हेतु प्रति इकाई 62 हजार 500 रूपये प्रति यूनिट और एडीशनल प्रपोजल जीरो इनर्जी 50 कूल चेम्बर के लिये 750 रूपये प्रति चेम्बर तथा प्याज भंडारण की 5 इकाई के लिये प्रति इकाईयों के लिये  12 हजार 500 रूपये का अनुदान प्रदाय किया जावेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: