चारों उपायुक्त अपने विभागों की प्रतिमाह समीक्षा करेंगे
ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2008: निगमायुक्त द्वारा नगर निगम के चारों उपायुक्तों को अपने प्रभार क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभाग जैसे- जनकार्य, जलप्रदाय, संपत्तिकर, राजस्व, कचरा प्रबंधन, नाला सफाई, सी.डी.सी. कंपनी द्वारा डोर-टू-डोर कलेक्शन कार्य, स्ट्रीट लाईट संधारण कार्य, पार्क विकास एवं अन्य विभाग के कार्य की प्रतिमाह समीक्षा करने के निर्देश दिये हैं तथा उक्त कार्यों की सुनिश्चितता हेतु स्थल का प्रतिदिन भ्रमण करने के निर्देश भी दिये गये हैं ।
समस्त उपायुक्तों को आदेशित किया गया है कि वह अपने स्तर पर उक्त समस्त विभागों की निरंतर बैठक आयोजित कर समीक्षा करें तथा अपने प्रभार के प्रभार क्षेत्रांतर्गत स्थल का निरीक्षण/भ्रमण कर जन समस्याओं के तत्काल निराकरण की कार्यवाही करेें। साथ ही समस्त विभागाधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वह संबंधित उपायुक्त द्वारा क्षेत्र भ्रमण/अवलोकन के दौरान उपस्थित रहना, आयोजित समीक्षा बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर वांछित जानकारी उपलब्ध कराना तथा उपायुक्तों द्वारा दिये गये निर्देशों का समयसीमा में पालन करना सुनिश्चित करे।
समस्त उपायुक्त कृत कार्यवाही, समीक्षा बैठक, भ्रमण की जानकारी प्रतिमाह आयुक्त नगर निगम को दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें