मंगलवार, 8 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2008-  निगमायुक्त के निर्देशन में नाका चन्द्रबदनी, मॉडरे की माता रोड, हॅस्पीटल रोड, कम्पू, राजपायगा रोड, जिन्सी नाला, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, फूलबाग, एम.एल.बी. रोड आदि स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं समस्त रूटों से हाथ ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

ए.बी. रोड, बहोड़ापुर, अद्यात्म निकेतन, कोटेश्वर रोड, नौगजा रोड व फूलबाग गेट तक अस्थाई अतिक्रमण हटवाए गये एवं समस्त रूटों ठेले वालों को हॉकर्स जोन भिजवाया गया। लश्कर, मुरार क्षेत्रों से आवारा मवेशियों को पकड़कर झांसी रोड़ खिड़क में बंद कराये गये।

रमेश चौरसिया, निवासी- चावड़ी बाजार, जासूस महल, लश्कर द्वारा किशनबाग बहोड़ापुर स्थित सर्वे क्र. 1280, 03 हैक्टेयर पर से अतिक्रमण संबंधित शिकायत का निरीक्षण क्षेत्र क्र. 1 पर पदस्थ भृत्य गणेश मुदगल के साथ मौका देखा व निरीक्षण किया। स्थल पर निर्माण कार्य चालू नहीं पाया गया उसके बाद ए.बी. रोड पर से मुर्गे आदि का व्यवसाय करने वालों को हटवाया गया।

मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: