निगम कम्प्यूट्रीकरण का कार्य अपने अमले से करायेगा
ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2008- नगर निगम के विभिन्न विभागों में कम्प्यट्रीकरण का कार्य अब नगर निगम ग्वालियर के कलेक्टर दर पर रखे गये कम्प्यूटर ऑपरेटरों के माध्यम से किया जाना प्रांरभ कर दिया गया है। उक्त व्यवस्था इसलिये प्रांरभ की गई है कि नगर निगम में कम्प्यट्रीकरण कर रहीं संस्था ए.जी.एल. व नगर निगम ग्वालियर के बीच हुआ अनुबंध अगस्त 2009 में समाप्त होने वाला है। इस संबंध में नगर निगम ग्वालियर की मेयर-इन-कांउसिल कुछ माह पूर्व यह निर्देश दिया था कि नगर निगम अपने विभागों के कम्प्यट्रीकरण के लिये स्वयं के कम्प्यूटर ऑपरेटरों से कम्प्यट्रीकरण कार्य कराये ताकि ए.जी.एल. से अनुबंध की अवधि पूर्ण होने के पश्चात निगम में कम्प्यट्रीकरण कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस निर्णय के क्रम में आयुक्त नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न विभागों में 29 कम्प्यूटर ऑपरेटर कलेक्टर दर पर उपलब्ध कराकर कार्य प्रांरभ करा दिया है।
उक्त आशय की जानकारी कम्प्यट्रीकरण प्रभारी अभय राजनगांवकर द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई है। कलेक्टर दर पर नियुक्त किये गये ये ऑपरेटर नगरनिगम के विभिन्न कम्प्यूटर मॉडूयल जैसे संपत्तिकर, लेखा, दुकान, स्थापना, जनकार्य, सामान्य प्रशासन विभाग, वर्कशॉप, विधि विभाग,पी.एच.ई. आदि का कार्य देखेंगे।
दी गई जानकारी में यह भी बताया गया कि नगर निगम शीघ्र ही इन ऑपरेटरों के सहयोग से चारों उपनगरीय कार्यालयों क्रमश, लश्कर पूर्व,पश्चिम, ग्वालियर एवं मुरार में कम्प्यूटर केन्द्र की स्थापना करेगा, इन कम्प्यूटर केन्द्रों पर निगम का कोई भी करदाता अपना संपत्तिकर तथा अन्य कर कम्प्यूटरों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर जमा कर सकेगे। इसके अतिरिक्त नगर निगम ग्वालियर शीघ्र ही एक टच स्क्रीन क्योक्स लगाने जा रहा है जहां पर कोई भी नगरवासी अपना सम्पत्तिकर, जलकर, जन्म-मृत्यु, नामांतरण इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें