बुधवार, 9 जुलाई 2008

जनकार्य प्रभारी द्वारा निगम नर्सरी का निरीक्षण

जनकार्य प्रभारी द्वारा निगम नर्सरी का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 08 जुलाई 2008-  जनकार्य प्रभारी रविन्द्र सिंह राजपूत द्वारा आज वरिष्ठ पार्षद देवेन्द्र सिंह कुशवाह के साथ नगर निगम ग्वालियर की मोतीमहल स्थित नर्सरी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पार्क निरीक्षक मुकेश बंसल द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष नगर निगम ग्वालियर द्वारा अपनी स्वयं की नर्सरी में 15 हजार दरखती तथा 25 हजार सजाती पौधों की पौध तैयार की गई।

       प्रभारी सदस्य एवं वरिष्ठ पार्षद द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया को निर्देश दिये गये कि तैयार की गई पौध को नगर निगम के विभिन्न पार्कों एवं शहर के विभिन्न डिवाईडरों पर लगाया जाये। उन्होंने नगर की सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे इन वृक्षों को बचाने के लिये विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर शहर की हरियाली को बनाये रखने में सहयोग प्रदान करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: