बुधवार, 9 जुलाई 2008

उपायुक्त ग्वालियर द्वारा वार्ड क्र. 17 का निरीक्षण

उपायुक्त ग्वालियर द्वारा वार्ड क्र. 17 का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक 08 जुलाई 2008-  उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा जलप्रदाय से संबंधित सहायकयंत्री एस.पी. श्रीवास्तव को निर्देश दिये गये कि उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में बोर हो चुके हैं। उनमें अभी तक मोटर डालकर चालू नहीं किया गया है तत्काल बोर में मोटर डालकर चालू करवाया जावे एवं गुदड़ी मोहल्ला में बाल्व लगाकर पाईप लाईन में मिलान कराया जावे। इस संबंध में आदेश जारी किये गये है।

       सहायक आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 17 में नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र तोमर के साथ निरीक्षण किया। सी.डी.सी. स्थल से कंटेनर नहीं उठाये जा रहे है एवं कचरा भी स्थल से नहीं उठ रहा है किन्तु निर्देश दिये कि आज स्थल से कन्टेनर उठवाकर लैन्डफिल स्थल पर डलवाये एवं घरों से भी कचरा एकत्रित नहीं किया जा रहा है इस संबंध में मैनेजर राकेश शर्मा को निर्देशित किया गया कि नियमित रूप से कचड़ा एकत्रित करावे। महापौर के आदेश के पालन में गोसपुरा न0 2 में अवैध निर्माण होने पर उपयंत्री हसीन अख्तर के साथ निरीक्षण किया गया एवं कार्य बंद कराया । उपयंत्री को निर्देश किया कि वह नियमानुसार कार्यवाही कर अवैध निर्माण हटवाये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: