निगम की महिला पार्षदों द्वारा मोतीझील जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 08 जुलाई 2008- नगर निगम ग्वालियर की महिला पार्षदों द्वारा आज मोतीझील स्थित नगर निगम के जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण कर जल शोधन संयंत्र के आधुनिकीकरण की गतिशील प्रक्रिया का अवलोकन किया। महिला पार्षदों के इस दल में शिक्षा एवं खेल प्रभारी श्रीमती हेमलता भदौरिया के साथ पार्षद श्रीमती मीना तिवारी, मधु शाक्य, रितु शेजवार, समीक्षा गुप्ता, गंगादेवी प्रकाश टेलर इत्यादि आज जल शोधन संयंत्र पर पहुंची।
महिला पार्षद दल द्वारा संयंत्र पर बन रही पुराने फिल्ट्रेशन प्लाण्ट के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया की जानकारी कार्यपालनयंत्री श्री गौड़ से ली। श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा निरीक्षण के पश्चात बताया गया कि उनके यह दौरा भविष्य में शहर के अंतिम छोर तक नागरिकों को पानी पहुंचाने के लिये पी.एच.ई. द्वारा किये जा रहे प्रयासों का निरीक्षण करने से संबंधित था, उन्होंने कहा कि नगर निगम इस बात के लिये प्रयासरत है कि फिल्टे्रशन प्लांट के आधुनिकीकरण के बाद शहर में सभी पेयजल टंकियों से सप्लाई के अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचाकर नागरिकों को लाभ दे सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें