निगमायुक्त द्वारा कार्यशाला, लक्ष्मीगंज रोड व लक्कड़खाना पुल का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 08 जुलाई 2008- निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा एवं अपर आयुक्त जनकार्य सुरेश शर्मा द्वारा आज प्रात: नगर निगम कार्यशाला का निरीक्षण किया तथा कार्यशाला में भारी मात्रा में खराब पड़े कन्टेनरों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिये। उनके द्वारा कार्यशाला प्रभारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र अतिशीघ्र खराब कन्टेनरों की सुधार की कार्यवाही में गति लाई जावे।
निगमायुक्त द्वारा आज कार्यशाला के उपरांत लक्ष्मीगंज शमशान घाट रोड का निरीक्षण किया। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल को निर्देश दिये कि ए.बी. रोड से लक्ष्मीगंज शमशान घाट तक सड़क के दोनों ओर इंटर लोकिंग टाईल्स लगाये जाये तथा शमशान घाट के वी.आई.पी. दरवाजे से मुख्य सड़क तक सीमेण्ट कंक्रीट का कार्य किया जावे।
निगमायुक्त द्वारा इसके पश्चात लक्कड़खाना पुल के पास नाला निर्माण की कार्यवाही का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निगमायुक्त द्वारा लक्कड़खाना चौक पर सार्वजनिक शौचालय में गंदगी पाये जाने पर अधिकारियों को शौचालय की सीवर सफाई के निर्देश दिये।
निगमायुक्त के निरीक्षण के समय कार्यपालनयंत्री दिनेश अग्रवाल, सहायकयंत्री सुशील कटारे तथा क्षेत्राधिकारी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें