उपायुक्त मुरार द्वारा शराबी दरोगा का वेतन रोका
उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा आज मुरार क्षेत्र में चल रही नाला सफाई का निरीक्षण किया। उपायुक्त द्वारा रामकृष्ण आश्रम, शक्तिबिहार, पिन्टो पार्क तथा सदर बाजार नाले का निरीक्षण कर प्राथमिकता के आधार पर न्यू दर्पण कॉलोनी से शक्ति बिहार तक के नाले में पोकलेन मशीन लगाकर सफाई कराने के निर्देश दिये ।
उपायुक्त द्वारा शक्तिबिहार कॉलोनी में सीवर एवं सफाई समस्या के निदान हेतु नागरिकों से चर्चा की गई। चर्चा में नागरिकों द्वारा मौहल्ले में स्थापित डेयरी व्यवसायियों द्वारा प्रदूषण फैलाने की शिकायतें की गई। उपायुक्त द्वारा मौके पर उपस्थित क्षेत्राधिकारी भूषण पाठक को डेयरी व्यवसायियों के प्रदूषण फैलाने पर चालान करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त डॉ. श्रीवास्तव द्वारा आज क्षेत्रीय कार्यालय क्र. 6 में पदस्थ मैदानी अमले की उपस्थिति तथा रोजनामचे का निरीक्षण कर लालाराम दरोगा को बिना सूचना अनुपस्थित रहने तथा नागरिकों द्वारा शराब पीकर कर्तव्य पर उपस्थित होने की शिकायतें मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया तथा क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि लालाराम दरोगा जब तक मेडीकल बोर्ड से प्रमाणित आदतन शराबी न होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करें तब तक लालाराम दरोगा का वेतन आहरित न किया जावे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें