प्रभारी सदस्य शिक्षा विभाग द्वारा किया गया विद्यालयों का निरीक्षण
ग्वालियर दिनांक 09 जुलाई 2008- प्रभारी सदस्य शिक्षा श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया द्वारा आज ग्वालियर क्षेत्र मे विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम शासकीय पटेल उ.मा. विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंची जहां एक शिक्षक दो भृत्य अनुपस्थित पाये गये अत: उनकी अनुपस्थिति अंकित की गई इसके पश्चात प्रभारी सदस्य रंगयाना मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निरीक्षण करने पहुंची। रेयती फाटक कम्युनिटी हॉल में संचालित विद्यालय का निरीक्षण किया गया प्रभारी सदस्य द्वारा प्राचार्य एवं अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि वे स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों का प्रवेश करने हेतु पुनजोर कोशिश करें । निरीक्षण में नगर निगम के प्रभारी शिक्षा बद्रीनाराण शुक्ला एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ग्वालियर के योजना अधिकारी विजय दीक्षित उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें