चोरी के सीवर ढक्कनो की खरीद करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा नगर निगम
ग्वालियर दिनांक 09 जुलाई 2008- नगर निगम ग्वालियर के स्वर्ण रेखा परियोजना प्रभारी ब्रजेश सिंह द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से प्रेस में जारी विज्ञप्ति में बताया कि नगर में स्वर्ण रेखा नाले में आये दिन चेम्बरों के लोहे के ढक्कन व नाले की जालियां चोरी हो रही है उनके द्वारा कबाडी व्यवसाईयों को सूचित किया गया है कि लोहे के चेम्बरोंके ढक्कन व जालियां पूरी व टूटी-फूटी हालत में किसी भी दशा में क्रय नही किए जावें जो व्यक्ति इस प्रकार के चेम्बरों को बेचने लाये उनके विषय में तत्काल पुलिस व नगर निगम स्वास्थ्य विभाग में दूरभाष नम्बर 243841 पर सूचित करें । कबाड़ी व्यवसाईयों के पास इस प्रकार के चेम्बरों कबर व जालिंया पाए जावेंगे तो उनके विरूद्व भी दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें