ग्रामसभाओं एवं वार्ड सभाओं में निर्वाचक नामावलियों का वाचन 12 जुलाई को
ग्वालियर 9 जुलाई 08 । प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों का वाचन 12 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड सभाओं में किया जावेगा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आयुक्त नगर पालिका निगम ग्वालियर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय ग्वालियर को निर्देश दिये हैं कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण 2008 प्रारूप प्रकाशित निर्वाचक नामावलियों का 12 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड सभा आयोजित की जावे । अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिदायत दें कि संबंधित मतदान केन्द्र में अभिहित अधिकारी ग्राम सभा या वार्ड सभा में उपस्थित होकर नामावली का वाचन करें तथा नामावली में नये नाम शामिल किये जाने की पृविष्टियों में संशोधन कराने एवं नाम निरस्त किये जाने के लिये दावे एवं आपत्तियां भी प्राप्त करें । ग्राम सभा तथा वार्ड सभाओं में अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं मतदाताओं की बैठने, पीने का पानी, बिजली आदि मूलभूत व्यवस्थायें नगरीय निकायों में वार्ड आफीसर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों के द्वारा की जायेगी।
ज्ञात हो कि जिले की नवगठित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14 ग्वालियर ग्रामीण, 15 ग्वालियर, 16 ग्वालियर पूर्व, 17 ग्वालियर दक्षिण, 18 भितरवार, और 19 डबरा(अजा) की 1 जनवरी 2008 की अर्हता तारीख के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप का प्रकाशन 30 जून को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर कराया जाकर 15 जुलाई 08 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें