गुरुवार, 10 जुलाई 2008

ग्वालियर में नवीन पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास शुरू

ग्वालियर में नवीन पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास शुरू

प्रवेश लेने हेतु छात्रायें आवेदन पत्र प्राप्त करें

ग्वालियर 9 जुलाई 08 । राज्य शासन ने इस वर्ष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं के लिये ग्वालियर जिले में 50 सीटों वाला नवीन पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास स्वीकृत किया गया है । जो आदर्श कन्या आश्रम केम्पस रूपसिंह स्टेडियम झांसी रोड ग्वालियर में संचालित किया जा रहा है ।

       आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों से आग्रह किया है कि उनकी शिक्षण संस्था में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग की छात्रायें जो उक्त छात्रावास में प्रवेश लेना चाहती हैं वह अपना आवेदन पत्र आदर्श कन्या आश्रम केम्पस रूपसिंह स्टेडियम झांसी रोड ग्वालियर से प्राप्त कर सकती है। छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को शासन द्वारा अध्ययन भत्ता, पंलग गद्दे, कम्बल, प्रकाश, पानी जैसी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जावेंगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: