विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 09 जुलाई 2008- निगमायुक्त के निर्देशन में पड़ाव, मानसिंह प्रतिमा, स्टेशन बजरिया, रेसकोर्स रोड, गोले का मंदिर भिण्ड रोड, दुग्ध डेयरी, काल्पीब्रिज, 7 न0 चौराहा, बारादरी, कुम्हरपुरा आदि मुख्य मार्गों से अस्थाई अतिक्रमण हटवाये गये एवं गुलम्बरों, विद्युत पोलों से बैनर तथा क्युक्स निकवाये गये। इन्हीं समस्त मार्गों से ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।
लश्कर क्षेत्र में दिनांक 08.07.2008 को शाम 6 बजे के बाद माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध रूप से माँस-मछली का विक्रय कर रहे दुकानदारों के प्रति कार्यवाही की गई। कार्यवाही डॉ. सुभाष गुप्ता स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति एवं निर्देशन में पिंजरा, गट्टे आदि सामान जप्त किया गया। थाना जनकगंज का पुलिस सहयोग प्राप्त हुआ। मीट विक्रेताओं के नाम निम्नानुसार है- 1. पप्पू चिकिन शॉप, मुबारक अली का बाड़ा 2. पपील मीट शॉप 3. कुरैशी मीट शॉप 4. बाथम फिश सेन्टर 5. महेश फिश सेन्टर 6. रामप्रसाद फिश सेन्टर निवासीगण- ढोली बुआ का पुल।
कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुये हेम सिंह की परेड, कम्पू, रॉक्सी रोड पर लगे हाथ ठेलों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। कलेक्ट्रेट रोड, सदर कार्यालय के सामने फट्टे वाले तथा सराफा स्थित बैंक के पास मुख्य मार्ग पर अस्थाई रूप से व्यवसाय करने वालों को हटवाया गया तथा सराफा, गस्त का ताजिया, राममंदिर, छप्पर वाला पुल, शिन्दे की छावनी, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।
छत्री मण्डी, बाड़ा, मोर बाजार, सराफा बाजार, राममंदिर, पुराना हाईकोर्ट, दौलतगंज, स्टेशन बजरिया, फूलबाग गेट, गोले का मंदिर आदि क्षेत्रों से आवारा जानवर पकड़कर निगम खिड़क में बंद कराये गये। इसके बाद हजीरा क्षेत्र में सहा. आयुक्त गुलाबराव काले एवं सुभाष गुप्ता की उपस्थिति में मांस-मछली के विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं गट्टे, पिंजरा आदि सामान जप्त किया गया।
मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें