गुरुवार, 10 जुलाई 2008

नगर निगम- उपायुक्त कार्यालयों पर प्रत्येक शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर लगायेगा

नगर निगम- उपायुक्त कार्यालयों पर प्रत्येक शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर लगायेगा

प्रथम शिविर- उपनगर ग्वालियर में 11 जुलाई 2008 को लगाया जावेगा

ग्वालियर दिनांक 09 जुलाई 2008-  अपर आयुक्त नगर निगम ग्वालियर कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में जानकारी दी गई कि नागरिकों की समस्या के निवारण के लिये कलेक्टर जिला- ग्वालियर के आदेशानुसार नगर निगम में प्रशासन के विकेन्द्रीकरण के परिणामस्वरूप बनाये गये क्षेत्रीय उपायुक्त कार्यालयों पर बारी-बारी से प्रत्येक शुक्रवार को जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जावेगा। इस नई व्यवस्था के तहत उक्त शिविर प्रथम शुक्रवार उपायुक्त कार्यालय मुरार, द्वितीय शुक्रवार उपायुक्त कार्यालय ग्वालियर, तृतीय शुक्रवार उपायुक्त कार्यालय लश्कर पश्चिम तथा चतुर्थ शुक्रवार उपायुक्त कार्यालय लश्कर पूर्व में प्रत्येक माह लगाये जावेेंगे।

       उक्त शिविरों में नगर निगम से संबंधित विभिन्न समस्याओं सामाजिक सुरक्षा पेंशन, गरीबी रेखा, सफाई, जलप्रदाय, सम्पत्तिकर वसूली, राजस्व वसूली, विद्युत प्रभाव से संबंधित शिकायतें, मार्गों के संधारण रख-रखाव से संबंधित इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित शिकायतों, सीवर सफाई इत्यादि की शिकायतों का निराकरण उसी दिन किया जावेगा। उसी दिन समस्याओं का निराकरण संभव न होने की दशा में आयुक्त अथवा अपर आयुक्त आवेदनकर्ता को समय का निराकरण हेतु समय देंगे किन्तु यह समय किसी भी हालत में 7 दिवस नहीं होगा।

       शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के पश्चात आवेदकों को सूचित किया जावेगा। अपर आयुक्त श्री भदौरिया द्वारा बताया गया कि उक्त शिविर में उपायुक्त कार्यालय क्षेत्रांतर्गत आने वाले जनकार्य, स्वास्थ्य, जलकार्य, सीवर, बिजली सम्पत्तिकर इत्यादि से संबंधित समस्त अधिकारी अनिवार्य रूप से शिविर काल के दौरान उपस्थित रहेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: