बुधवार, 9 जुलाई 2008

ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में विद्युत कटोत्री कम से कम हो - श्री शर्मा

ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में विद्युत कटोत्री कम से कम हो - श्री शर्मा

जिलास्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक संपन्न

ग्वालियर 8 जुलाई 08 । जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री देवेश शर्मा ने मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यों की समीक्षा करते हुये वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह ऐसे प्रयास करे कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि में विद्युत कटोत्री कम से कम हो । श्री देवेश शर्मा आज राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदयसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे । बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, समिति के सम्मानीय सदस्यगणों समिति संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।      बैठक में मप्र मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कपंनी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहित लोक निर्माण विभागों की समीक्षा गई । बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव भी रखे ।

       श्री देवेश शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्राम एवं ब्लॉक स्तरों पर आयोजित होने वाली दीनदयाल अन्त्योतय समितियों की बैठकें नियमित रूप से हों तथा संबंधित विभागों के इन क्षेत्र में पदस्थ अधिकारी इन बेठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित भी रहें । ऐसे अधिकारी जो इन बैठकों में उपस्थित नहीं होते उनके विरूध्द कार्यवाही भी की जाये ।

       उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी की विद्युत आपर्ति की समीक्षा करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि के समय कम से कम विद्युत कटोती हो, तथा विद्युत कटौत्री की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई जाये ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे ठेकेदारों द्वारा जिनके द्वारा निर्धारित मापदंडों एवं गुणवत्ता के अनुरूप सड़कों का निर्माण नहीं किया गया है उनके विरूध्द ब्लेक् लिस्टेड करने की कार्यवाही करें । उन्होंने सड़कों के पेच वर्क करने के भी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये । कलेक्टर ने समिति सदस्यों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत डबरा से नयागांव का सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये । इसी प्रकार डबरा में मंडी निधि की सड़कों की जांच के भी निर्देश दिये ।

       कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि ऐसे हेंडपंप जिनमें पर्याप्त मात्रा में पानी है लेकिन संधारण के आभाव में उनका उपयोग नहीं किया जा रहा है । ऐसे हेंडपंपों को प्राथमिकता के आधार पर 5 दिन के अंदर ठीक करें । उसके लिये विभाग के सभी सहायक एवं उप यंत्रियों को भी निर्देश दिये जावे । श्री त्रिपाठी ने बताया कि आगामी बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वन तथा अन्त्यावसायी निगम की योजनाओं की समीक्षा की जावेगी ।

       बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले में 4 हजार 747 हैंडपंप कार्यरत हैं । जबकि अप्रेल माह में 445 नवीन हैंडपंप खनित किये गये । ग्राम पंचायत की 10 प्रतिशत सहयोग राशि से 72 नवीन नलजल प्रदाय योजना स्वीकृत की गई हैं ।

सुविधा योजना का लाभ सितम्बर तक मिलेगा

मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सुविधा योजना की अवधि सितम्बर माह तक बढ़ा दी गई है । इस योजना के तहत घरेलू कनेक्शन के संबंध में बकाया बिल की राशि उपभोक्ता द्वारा एक मुश्त जमा करने पर शतप्रतिशत सरचार्ज की छूट प्राप्त होगी । जबकि किश्तों में राशि जमा करने पर 75 फीसदी सरचार्ज  छूट का लाभ मिलेगा । योजना के तहत आटा चक्की उपभोक्त एक साथ बिल जमा करने पर सरचार्ज का 75 प्रतिशत छूट का लाभ ले सकेंगें ।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: