इन्वेस्टर्स मीट की युध्दस्तर पर तैयारियां जारी
जलसंसाधन मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तैयारियों का लिया जायजा
ग्वालियर 9 जुलाई 08 । प्रदेश सरकार की पहल पर आगामी 29 व 30 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित होने जा रही इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां युध्द स्तर पर जारी है । इस सिलसिले में आज जल संसाधन व उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, एवं पूर्व मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर हेलीकॉप्टर से ग्वालियर पधारे और मीट की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की । भोपाल से उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री सत्यप्रकाश एवं राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण गर्ग भी उनके साथ आये । इसी कड़ी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जुलाई को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर विशेष बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करेंगें ।
यहां ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सभाकक्ष में संपन्न हुई सबंधित अधिकारियों की बैठक में जल संसाधन मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मीट की तैयारियों से जुड़े एक-एक बिन्दु की समीक्षा की और सभी तैयारियों को युध्दस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्होंने खासतौर पर अघोसंरचना कार्य, नगर की सजावट व साफ सफाई, निवेशकों के ठहरने की व्यवस्था, वाहनों का प्रबंध, निवेशकों के लिये भोज व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रबंध की विषयवार समीक्षा की । बैठक में बताया गया कि इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों की कड़ी में उक्त कार्यों को अंजाम देने में तकरीबन दो करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है । सबंधित अधिकारियों से कहा गया कि वे कार्यों को जारी रखें प्रदेश सरकार इस काम में धन की कमी नहीं आने देगी ।
प्रमुख सचिव उद्योग श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि निवेश के लिये सकारात्मक वातावरण बनायें । उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन और पुलिस को पूरी मुस्तैदी बरतने के भी निर्देश दिये । बैठक में संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह , पुलिस महानिरीक्षक द्वय श्री डी एस सेंगर व श्री अरविंद कुमार, कलेकटर श्री आकाश त्रिपाठी, नगर निगम आयुक्त डा. पवन शर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री व्ही के सूर्यवंशी, मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह व भिंड श्री निरंजन टी वायगणकर ने इस दिशा में सुरक्षा के सभी एहतियाती उपाय करने का आश्वासन दिया ।
उल्लेखनीय है कि मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र प्रदेश का सबसे अच्छा औद्योगिक क्षेत्र है । साथ ही बानमोर औद्योगिक क्षेत्र भी काफी बड़ा है । इन क्षेत्रों में निवेश की भारी संभावनाओं को ध्यान में रखकर यहां भी औद्योगिक निवेश के लिये अच्छा वातावरण बनाने और आवश्यक कामों को अंजाम देने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में मौजूद साड़ा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह व चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री जी डी लङ्ढा ने इन्वेस्टर्समीट में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया । चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष ने कहा कि औद्योगिक इतिहास गौरवशाली रहा है, किन्तु अब यहां औद्योगिक इकाइयों का काफी हृास हुआ है । उन्होंने ग्वालियर जिले को 'सी' केटेगरी में रखने की मांग की ताकि यहां अधिकाधिक सुविधायें देकर निवेश आकर्षित किया जा सके । बैठक में मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल तथा औद्योगिक विकास निगम, साडा, विद्युत, उद्योग केन्द्र, लोक निर्माण सहित अन्य सबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे । आरंभ में जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाटी ने अब तक हुई तैयारियों और विभागवार सौंपी गई जिम्मेदारियों की जानकारी दी ।
स्थल जायजा भी लिया
इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियों के सिलसिले में ग्वालियर आये जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मीट के लिये निर्धारित स्थल का जायजा भी लिया। ज्ञात हो इन्वेस्टर्समीट के तहत प्रमुख आयोजन मेला परिसर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में होगा ।
जल संसाधन मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा मध्यप्रदेश की सरजमी पर मौजूद औद्योगिक निवेश की संभावनाओं से देशी-विदेशी निवेशकों को परिचित कराने के लिये अब तक हुई इन्वेस्टर्स मीट के सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं । इसलिये ग्वालियर में भी सुनियोजित ढंग से व गरिमा के साथ इन्वेस्टर्समीट आयोजित करायें । गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक इन्दौर, जबलपुर, सागर व खजुराहो में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित हो चुकी है । इन मीट्स की बदौलत प्रदेश में औद्योगिक निवेश का आंकड़ा 227 लाख करोड़ रूपये से ऊपर पहुंच गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें