शुक्रवार, 11 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

ग्वालियर दिनांक 10 जुलाई 2008-  निगमायुक्त के निर्देशन में यूनिवर्सिटी रोड, बस स्टेण्ड, ठाटीपुर रोड, कुम्हरपुरा रोड, बारादरी चौराहा मुरार, हॉस्पीटल रोड, 7 0 चौराहा, गोले का मंदिर, स्टेशन बजरिया, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया एवं ठाकुरदास वर्मा निवासी दर्पण कॉलोनी, ठाटीपुर की शिकायत पर राधेश्याम अग्रवाल द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर दीवाली बना ली थी जिसे तुड़वाया गया।

       सहायक आयुक्त गुलाबराव काले के निर्देशन पर वसूली प्रभारी हरिमोहन शर्मा के साथ किलागेट से बाबाकपूर तक एवं फोर्ट हजीरा क्षेत्र , तानसेन नगर, स्टेट बैंक चौराहा आदि क्षेत्रों से ठेले वालों को हटाकर हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       कम्पू, लक्कड़खाना, माधौगंज, मामा का बाजार, लाला का बाजार, बाड़ा, दत्तमंदिर, हनुमान चौराहा, नई सड़क आदि क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। झांसी रोड खिड़क में 20 मवेशी लदवाकर लाल टिपारा स्थित गऊशाला पहुंचाये गये।

       इसके बाद फू्रट मार्केट छत्री मण्डी में सुरेश कक्कड़ का अवेध निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। रमेश सक्सैना, लक्ष्मीगंज जच्चाखाना के सामने, बद्रीप्रसाद कुशवाह, ए.बी. रोड, केशव सिंह, विनयनगर से अवैध निर्माण काया्रें को रूकवाया गया।

       मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: