गुरुवार, 8 जनवरी 2009

ग्राम व वार्ड सभाओं में निर्वाचक नामावलियों का वाचन 11 जनवरी को

ग्राम व वार्ड सभाओं में निर्वाचक नामावलियों का वाचन 11 जनवरी को

ग्वालियर 3 जनवरी 09। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के ग्रामीण अंचल में ग्राम सभाओं व शहरी क्षेत्र में वार्ड सभाओं में 11 जनवरी को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का सामूहिक वाचन किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर निगम आयुक्त, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग को उक्त वाचन के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। 11 जनवरी को ग्राम सभाओं एवं नगर क्षेत्र की वार्ड सभाओं में नामावलियों का वाचन प्रात: 10.30 बजे से अपरान्ह 5.30 बजे की समयावधि मे किया जायेगा।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2009 के तहत जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के समस्त मतदान केन्द्रों पर नामावलियों के प्रारूप का प्रकाशन 5 जनवरी को किया जायेगा। इसी के साथ फोटोयुक्त मतदाता सूची में अवशेष मतदाताओं के नाम शामिल करने का काम शुरू हो जायेगा। एक जनवरी 2009 की स्थिति में जो व्यक्ति मतदान के लिए निर्धारित आयु सीमा पूरी कर चुके हैं, उनके नाम भी मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे। निर्वाचक नामावलियों के संबंध में दावे/आपत्तियाँ 20 जनवरी 2009 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 10 फरवरी 09 को किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: